अमरावती

मनपा कर्मियों का काम बंद आंदोलन स्थगित

दीपावली से पूर्व मिलेगी छटवें वेतन की बकाया राशि

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – अमरावती मनपा के सभी कार्यरत कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनेक वर्षों से लंबित छटवें वेतन आयोग की बकाया एकमुश्त रकम दिलाने की मांग को लेकर कामबंद आंदोलन २८ अक्तूबर को किया जानेवाला था. लेकिन मनपा प्रशासन ने कर्मचारियों की मांगों को मान्य करते हुए दीपावली से पूर्व छटवें वेतन की बकाया राशि देने का आश्वासन दिया. जिसके चलते २८ अक्तूबर को कर्मचारियों की ओर से किए जानेवाला कामबंद आंदोलन स्थगित किया गया. बता दें कि अमरावती मनपा के सभी कार्यरत कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अनेक वर्षों से छटवें वेतन आयोग की बकाया रकम नहीं मिली है. जिसके चलते कर्मचारियों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया था. इस आंदोलन की दखल लेते हुए मनपा उपायुक्त ने २७ अक्तूबर को एक पत्र जारी कर दीपावली पूर्व ८ नवंबर तक छटवें वेतन आयोग की बकाया ११ हजार रुपयों की रकम व मार्च २०२१ तक छटवें वेतन आयोग की बकाया संपूर्ण रकम अदा करने का प्रयास करने की जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button