अमरावती/दि.11 – लॉकडाउन काल में बालविवाह के मामले बढते दिखाई दे रहे थे. जिसमें हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की चाइल्ड लाइन व बालसुरक्षा विभाग ने पिछले दो महीनों में 15 बालविवाह रुकवाए. हाल ही में उन्हें एक और बालविवाह रुकवाने में कामयाबी हासिल हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरावती जिले की एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती का नागपुर निवासी 22 वर्षीय युवक के साथ विवाह तय हुआ 5 जून को सगाई हुई और 16 जून को विवाह होना था. किंतु युवती नाबालिग होने की जानकारी चाइल्ड लाइन के सदस्यों को प्राप्त हुई.
चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने तत्काल यह जानकारी जिला महिला बालविकास अधिकारी, जिला बालविकास प्रकल्प अधिकारी व बाल कल्याण समिति को दी उसके पश्चात चाइल्ड लाइन का पथक नाबालिग के घर पर पहुंचा और नाबालिग के माता-पिता सहित परिजनों को बालविवाह के संदर्भ में बनाए गए कानून की जानकारी दी.
उसके पश्चात नाबालिग के माता-पिता को बालकल्याण समिति के समक्ष उपस्थित किया गया और बालविवाह रुकवा दिया गया. इस दौरान श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, चाइल्ड लाइन के संचालक नितिन काले, उपसंचालक प्रशांत घुलक्षे ने मार्गदर्शन किया. इस समय महिला व बालविकास अधिकारी अतुल भंडागे, बालकल्याण समिति अध्यक्षा मीना दंडाले, सदस्या अंजली घुलक्षे, बाल सुरक्षा अधिकारी अजय गडलिंग, आकाश दरवट, नम्रता कडू आदि मौजूद थे.