अमरावती

बिजली आपूर्ति खंडित करने की प्रक्रिया रोके

राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस ने मुख्यअभियंता को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/१५ – महावितरण की ओर से बकाया बिल का भुगतान न करने वाले बिजली उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति खंडित करने की प्रक्रिया आरंभ की गई है. यह प्रक्रिया रोकने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की ओर से महावितरण के मुख्य अभियंता को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि बीते एक वर्ष से कोरोना प्रकोप के चलते लॉकडाऊन घोषित किये जाने से अनेक लोगों के रोजगार छीन गये. आर्थिक स्थिति पूरी तरह से डगमगा गई. इस दौरान ग्राहकों को बिजली बिल नहीं भेजे गये. लेकिन जैसे ही लॉकडाऊन समाप्त हुआ, वैसे ही ग्राहकों को बिजली बिल भेेजे गये. जिन ग्राहकोें ने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया, उन ग्राहकों के बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है. बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया को रोक दिया जाये, अन्यथा राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की ओर से तीव्र आंदोलन किया जायेगा.
निवेदन सौंपते समय सूचिता वनवे, संगीता देशमुख, संगीता शेलोकार, संगीता पाटील, कपिल यादगिरे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button