अमरावती

बगैर अनुमति चल रहे है पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर का जखिरा बरामद

फुड एन्ड ड्रग विभाग की देवगांव में कार्रवाई

धामणगांव रेलवे/दि. १४ – फुड एन्ड ड्रग विभाग की टीम ने तहसील के देवगांव में बगैर अनुमति के चल रहे मोरय्या फुड एन्ड ब्रेव्हरेजेस कारखाने पर कल मंगलवार की दोपहर १२.३० बजे छापा मारकर पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर का जखिरा बरामद किया.
तलेगांव दशासर मार्ग पर अभिजित श्रीकांतसिंग मोरे का मोरय्या फुड एन्ड ब्रेव्हेरेजेस इस कंपनी व्दारा सरकारी अनुमति व ब्युरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड का प्रमाणिकरण न होने के बाद भी यह कंपनी अमृतम एक्वा ब्रांड के नाम से पैकेज ड्रिंकिंग वॉटर का बडे पैमाने पर उत्पादन कर बेचते थे, ऐसी जानकारी फुड एन्ड ड्रग अधिकारी राजेश यादव को मिली. इसी तरह अन्न सुरक्षा अधिकारी सीमा सुरकार ने अचानक छापा मारकर जांच की तब हकीकत सामने आयी. कारखाना परिसर सील कर आधा लीटर की १९० पेटी, १ लीटर की १२० पेटी ऐसे कुल २०५ लीटर अमृत एक्वा का माल बरामद किया. नये उत्पादन व बिक्री नहीं करने के सख्त आदेश दिये गए है. बोतल बंद पानी की बिक्री किये गए बॉक्स खरीददारों से वापस बुलाने की चेतावनी कारखाने के संचालक को दी गई.

Related Articles

Back to top button