अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव खंडेश्वर में आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित

तीन मकान क्षतिग्रस्त, कोई जानहानि नहीं

नांदगांव खंडेश्वर/दि.7-विगत कुछ दिनों में जिले में मौसम ने अचानक करवट ली है. कई हिस्से में आंधी तूफान के साथ बारिश होने से नुकसान हो गया है. जिले के नांदगाव खंडेश्वर में 5 मई की शाम आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई. इस प्राकृतिक आपदा से तहसील के तीन मकान क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है. प्रदीप पीरसीलाल पवार, परमेश पीरसीलाल पवार, नंदा आलेश भोसले इन तीन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त होने से सामग्री का नुकसान हुआ. सौभाग्य से कोई जानहानि नहीं हुई. लेकिन घर में रखी अलमारी, दिवान, अनाज, टीन आदि वस्तुओं सहित करीब दो लाख रुपए से अधिक नुकसान हुआ. बेमौसम बारिश से कई खेतों में पपई, प्याज, तिल आदि फसलों का भारी नुकसान हुआ. तेज हवा का जोर इतना था कि, घर की छत के टीन करीब 30 मीटर दूरी पर जा गिरे. पटवारी संगीता मसराम ने नुकसान की रिपोर्ट सरकार को पेश की है. सरकार की ओर से नुकसानग्रस्त परिवारों को जल्द से जल्द सहायता मिलना जरूरी है. इन परिवारों को सरकार से मदद की उम्मीद है.

Back to top button