अमरावती

विदर्भ में फिर तुफानी बारिश की चेतावनी

आज और कल सभी ओर बारिश

  • किसानों को सतर्क रहने की सूचना

अमरावती/दि.12 – मौसम विभाग ने विदर्भ के सभी जिले में फिर आगामी 4 दिन बारिश और तुफान की चेतावनी दी है. किसानों को और फल बगीचे मालिकों को सतर्क रहने की सूचना दी गई है.
12 व 13 अप्रैल यह दो दिन विदर्भ के सभी जिलों के लिए तुफान की और बारिश के रहेंगे, इस तरह का अनुमान व्यक्त किया गया है. बादलो की गडगडाहट के साथ कुछ जगह बारिश होने का अनुमान है. तुफान की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. तुफान के साथ ही बारिश व बिजली की चेतावनी दी गई है. फल बगीचे व हरी सब्जी फसलों के लिए यह बारिश नुकसानदेह रह सकती है. जिससे किसानों ने इन दिनो विशेष सतर्क रहने का आह्वान किया गया है. 14 व 15 अप्रैल को सभी जिले में हल्का से मध्यम स्वरुप की बारिश व्यक्त की गई है. 9 अप्रैल से विदर्भ में बारिश का मौसम शनिवार 10 तारीख को हुई बारिश से नागपुरी जिले के कुछ क्षेत्र में खेती का नुकसान होने की नोंद है. पिछले 24 घंटे में विदर्भ के चंद्रपुर जिले में 11.2 मिमि. बारिश नोंद की गई है. गडचिरोली जिले में 10.4 मिमि. तथा यवतमाल व बुलढाणा जिले में 1 मिमि. और नागपुर शहर में 4 मिमि बारिश की नोंद है. बारिश और बदरिले मौसम के कारण विदर्भ के अधिकांश जिले में तापमान काफी गिर गया है. शहर में 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान की नोंद हुई. कल से 2.7 डिग्री सेल्सियस से तापमान घट चुका है. विदर्भ के सभी मेें औसत की तुलना में तापमान 36 डिग्री पर आ चुका है. जिससे गर्मी की तीव्रता काफी कम हुई है.

Related Articles

Back to top button