अमरावतीमुख्य समाचार

पुसद में दो गुटों के बीच तूफान पत्थरबाजी

शेंबाल पिंपरी में दो बोर्ड लगाने को लेकर हुआ था विवाद

यवतमाल/दि.14- जिले की पुसद तहसील अंतर्गत शेंबाल पिंपरी गांव में दो बोर्ड लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच जबर्दस्त पत्थरबाजी हुई. जिसमें 10 से 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गये. साथ ही संतप्त लोगों ने पुलिस की गाडी को भी पत्थरबाजी करते हुए फोड डाला. इसके बावजूद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए संतप्त भीड को तीतर-बितर किया और हालात पर काबू पाया. समाचार लिखे जाने तक शेंबाल पिंपरी गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.

Back to top button