अमरावतीमहाराष्ट्र

अचलपुर में तूफानी बारिश

कई भागों मे गिरे ओले

* पथ्रोट , आसेगाव में नुकसान के समाचार

अचलपुर/ दि. 12-तहसील के अनेक भागों में आज सबेरे मौसम ने करवट बदली. कई भागों में अचानक तूफानी बारीश शुरू हो गई कुछ क्षेत्र में ओले गिरने का समाचार है. जिससे पथ्रोट और आसेगसाव सर्कल में गेहूं की फसल खराब हो गई. प्याज सहित सब्जीयों का नुकसान हुआ है. फलों के बगीचे भी नुकसान की चपेट में आए हैं. उसी प्रकार सडकों पर पेड धराशाही हो जाने से यातायात में भी बाधा आयी है. सूत्रों ने बताया कि बेमौसम बरसात से पहले ही संकट में चल रहे किसानों का बडा नुकसान होने का अंदाज हैं. नायगांव बोर्डी, चमक, पथ्रोट, निजामपुर, बोपापुर, सुरवाडा में ओले गिरने से गेहूं और प्याज का काफी नुकसान हुआ है. अब गेंहूं के दाने काले हो जाने की आशंका हैं. इधर प्रशासन ने आज हुए नुकसान का पंचनामा करने की बात कही हैं. दोपहर में हुई अचानक तूफानी बारिश से तहसील के कई भागों मेंं क्षति पहुंचने और भागमभाग मचने की खबर है. हनुमान जयंती का उत्सव चल रहा है. तेज हवाओं से पंडाल का नुकसान हुआ है.

Back to top button