अमरावती

तुफानी हवा से शहर की विद्युत आपूर्ति खंडीत

दुरुस्ती कार्य भी तेजी से चला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – कल रविवार को दोपहर अचानक आये हुए तुफान का झटका महावितरण को लगा है. इसमें महावितरण यंत्रणा पूरी तरह से प्रभावित होकर कुछ हिस्से की विद्युत आपूर्ति खंडीत हुई. महावितरण यंत्रणा तत्काल काम पर लगने से कल देर शाम तक खंडीत हुई विद्युत आपूर्ति पूर्ववत की गई.
220 केवी कोंडेश्वर इस पारेषण के अति उच्च दाब उपकेंद्र से अमरावती शहर को विद्युत आपूर्ति करने वाले 33 केवी वडाली व 33 केवी विद्युत नगर इस वाहिनी की विद्युत आपूर्ति खंडीत हुई थी. किंतु महावितरण के तत्पर प्रयास से 33 केवी वडाली व 33 केवी विद्युत नगर इस वाहिनी की विद्युत आपूर्ति आधे घंटे में ही पूर्ववत की गई. इसके साथ ही 11 केवी राजकमल, 11 केवी एलआईसी, 11 केवी श्रीकृष्णपेठ व 11 केवी मोरबाग आदि 33 केवी पॉवर हाउस उपकेंद्र से निकलने वाले वाहिनियों की भी विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. इसके अलावा 220 केवी अमरावती इस उच्च दाब उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी वडाली, 11 केवी बडनेरा, 11 केवी टाउन-3 और 11 केवी लक्ष्मी नगर इस फिडर पर विद्युत आपूर्ति खंडीत हुई थी. तुफान की तीव्रता जबर्दस्त रहने से रामपुरी कैम्प में रोहित्र गिर पडा. इसके अलावा पेड भी विद्युत वाहिनी पर गिर पडे. पलाश सेन (गाडगे नगर) में भी विद्युत वाहिनी पर पेड गिरने से वह टूट गई. अन्य जगह भी नुकसान की संभावना नकारी नहीं जा सकती. महाविरतण यंत्रणा युध्दस्तर पर काम पर लगी है. अधिक्षक अभियंता दिलीप खानंदे, कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर यह स्थिति पर नजर रखे हुए है. विद्युत आपूर्ति सूचारु करने में थोडा समय लगा, लेकिन देर शाम तक विद्युत आपूर्ति पूर्ववत हुई थी.

Related Articles

Back to top button