अमरावती

कृष्ण-रुख्मिणी स्वयंबर की कथा

बालाजी प्लॉट में भागवत ज्ञानयज्ञ

सीतारामदास बाबा पुण्यतिथि उत्सव
अमरावती/दि.30- विदर्भ की धरा के महान हठयोगी संत सीतारामदास बाबा की पुण्यतिथि उपलक्ष्य अनेक आयोजन नगर में हो रहे हैं. एकवीरादेवी मंदिर के ठीक पीछे प्रागंण में बनाए भव्य पंडाल में मंगला श्रीजी नवान्ह पारायण कर रही है तो, आगामी रविवार अलकाश्री जी व्दारा सुंदरकांड पाठ का संगीतमय आयोजन होना है. इसी कडी में बालाजी प्लॉट में पं.पू. अवधेशानंद महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा का प्रवचन हो रहा है. बुधवार को वहां उपस्थित भाविकों ने कृष्ण-रुख्मिणी स्वयंबर की कथा का आनंद लिया. कृष्ण-रुख्मिणी विवाह में सभी ने प्रसन्नता से भाग लिया.
झांकियों ने मोहा मन
कथा के साथ ही महाराजश्री विविध प्रसंगों का वर्णन कर रहे हैं. ऐसे ही प्रवचन की धारा भी प्रवाहित कर रहे हैं. जिसका बडी संख्या में उपस्थित स्त्री-पुरुष श्रद्धालु आनंद ले रहे. विशेषकर कथा के प्रसंगों पर आधारित झांकियां सभी को रोमांचित कर रही हैं. उनके साथ सैल्फी खिंचने की होड भाविकों में देखी गई. सीतारामदास बाबा मंदिर के महंत मनमोहनदास बाबा, प्राचार्य अजय गाडे, लकीभाई दादलानी सहित परिसर के प्रतिष्ठित इस समय उपस्थित थे. मनमोहनदास बाबा ने सभी को कृष्ण विवाह की बधाई दी. कथा प्रवक्ता ने समधुर भजनों का भी कथा के बीच श्रवण करवाया. यह भजन सुन अधिकांश भाविक मुग्ध होते और झूमते और थिरकते नजर आ रहे है. आयोजन के कारण बालाजी प्लॉट परिसर में बढिया वातावरण निर्मित हुआ है.

Related Articles

Back to top button