
-
८२३ वर्ष बाद बनी स्थिति
प्रतिनिधि/ दि.११
अमरावती – इस बार आगामी सितंबर माह खास रहने वाला है क्योंकि इस माह में ८२३ वर्ष बाद विशेष जुडने वाले है. इस वर्ष सितंबर माह में ४ रविवार, ४ सोमवार, ४ मंगलवार, ४ बुधवार, ४ गुरुवार, ४ शुक्रवार, ४ शनिवार आ रहे है. सितंबर २०२० के कैलेंडर का अध्ययन करने पर इसमें ४ रविवार ६,१३,२० और २७ को आ रहे है. जबकि ४ सोमवार ७,१४,२१,२८ को है. मंगलवार तथा बुधवार ५-५ है, लेकिन गुरुवार ३, १०,१७ व २४ को है. शुक्रवार भी चार है, जिसकी तारीख ४, ११, १८, २५ रहेगी. शनिवार के भी ५, १२, १९ और २६ सितंबर शनिवार के दिन रहेंगे. मंगलवार, बुधवार आ रहे है, बाकी चार-चार दिन के होंगे. यह योग ८२३ वर्ष बाद बना है. इसके पहले वर्ष ११९७ में इसी तरह का योग बना था. सितंबर महीने में पांच मंगलवार, १,८,१५,२२ व २९ को पडेंगे, जबकि पांच बुधवार २,९,१५,२३ और ३० सितंबर को रहेंगे.