अन्य शहरअमरावती

सडक पर आवारा पशुओं का डेरा, यातायात हो रहा बाधित

दुर्घटनाओं को न्यौता

चांदूर बाजार/दि.29-शहर में कई जगहों पर सड़क पर विचरण कर रहे आवारा पशु सुरक्षित यातायात के लिए खतरा साबित हो रहे है. यह समस्या छोटी सड़कों से अधिक बड़ी सड़कों पर नजर आती है. यह आवारा पशु न केवल वाहन चालकों के लिए बल्कि पैदल यात्रियों के लिए भी घातक साबित हो रहे हैं. आवारा पशु अचानक वाहन के सामने आकर खड़े हो जाते हैं. ऐसे में पशुओं का सडक पर डेरा दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहा है.
चांदूरबाजार शहर में पशुओं के कारण अब तक कई छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो चुकी है. वहीं पैदल यात्री जब इन्हें हटाने की कोशिश करते हैं तो ये उन्हें मारने दौड़ते हैं. कई लोग घायल हो चुके है. आवारा पशुओं की यह समस्या मुख्य मार्ग जैसे, बेलोरा चौक, अमरावती रोड, वलगांव रोड, जयस्तंभ चौक, मोर्शी रोड, नेताजी चौक, पोस्ट ऑफिस के सामने, डिपो परिसर जैसे क्षेत्रों मे देखने को मिलती है. तेज गति से आ रहे वाहनों के सामने आवारा पशु अचानक आकर खड़े हो जाते हैं, जिसके चलते कई लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं. कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि पशुओं के कारण सड़क पर जाम लग जाता है. दिलचस्प बात यह है कि, नगर पालिका प्रशासन के साथ साथ अन्य संबंधित विभाग इस समस्या से आंखे बंद किए हुए है. और इसी अनदेखी के चलते कई बार स्थिति ऐसी रहती है कि सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लग जाता है, जिससे यातायात बाधित हो जाता है. इस संबंध में संबंधितों को इस समस्या का तुरंत निराकरण करने की मांग त्रस्त नागरिकों द्वारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button