अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूरबाजार सब्जी मार्केट परिसर में आवारा पशुओं का डेरा

बंदोबस्त करने की मांग को लेकर नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन

चांदूर बाजार/दि.7– चांदूर बाजार शहर के भाजी बाजार में सब्जी व्रिकेताओं की दुकानें है. मार्केट परिसर में आवारा पशुओं के कारण सब्जिविक्रेताओं को नुकसान होता है. इस संबंध में नगर पालिका के कर्मचारियों को सूचित करने पर अस्थायी तौर पर कार्रवाई की जाती है. आवारा पशुओं को पूर्णत: बंदोबस्त करने की मांग भाजपा ने नप प्रशासन से ज्ञापन द्वारा की है. ज्ञापन कहा गया है कि, आवारा पशुओं के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है. मार्ग से गुजरते समय दुर्घटना की आशंका भी रहती है. बाजार परिसर में भी आवारा पशुओं का मुक्त संचार रहने से नुकसान हो रहा है. यहां के लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए नगर पालिका ने इन आवारा मवेशियों का स्थायी बंदोबस्त करने का अनुरोध भाजपा ने किया है. नप प्रशासन को ज्ञापन देते समय भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, ओबीसी मोर्चा जिला सचिव निलेश देशमुख, प्रवीण राऊत, आकाश लगड, संतोष विधाते, संजय मेश्राम, किशन सूर्यवंशी, सागर साबले, रोशन खत्री, रोहित नारले, शंतनु दुमटकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button