अमरावती-दि.17 स्थानीय भामटे महाराज मंदिर से अकोली रोड के आदिवासी होस्टल के पास स्थित एकदंत अपार्टमेंट के सामने के मुख्य रास्ते पर दिन-रात आवारा मवेशी व कुत्तों का जमघट रहता है.इस भीड़भाड़ वाले मार्ग से वाहन चलाते समय चालक को काफी कसरत करनी पड़ती है. इस रास्ते पर अनेक छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हुई है. आवारा कुत्ते तो सीधे वाहनों पर ही दौड़ते हैं, जिसके चलते हमेशा यहां से आने-जाने वाले नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह मुख्य रास्ता अकोली रेल्वे स्टेशन, साई नगर से गांधी चौक, हनुमान व्यायाम शाला, रविनगर, भातकुली रोड आदि स्थानों पर जाता है.इसलिए इस रास्ते पर दिनभर भीड़ रहती है. वहीं शांति निकेतन के विद्यार्थी व अन्य छोटी-बड़ी स्कूलों एव कॉन्वेन्ट के विद्यार्थी एवं पालक भी इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं. कई बार मवेशियों के कारण पालकों की गाड़ियों पर से बच्चे निचे गिरे हैं. जिसके चलते इस ओर महानगरपालिका से ध्यान देने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.