अमरावती

गर्म डामर फेंकने से आवारा श्वान गंभीर

सातुर्णा परिसर की घटना

अमरावती/दि.7 – सातुर्णा परिसर में एक अज्ञात निर्दयी व्यक्ति व्दारा आवारा कुत्ते पर गर्म डामर फेके जाने से वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. यह घटना दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में घटी. इस घटना को लेकर प्राणि प्रेमियों के साथ ही अन्य नागरिकों में भी तीव्र असंतोष व्याप्त है.
गंभीर रुप से घायल कुत्ते प्राणि प्रेमी बालासाहब विघे ने देखा और प्राणियों के लिये कार्यरत वसा संस्था की राहत टीम को इसकी जानकारी दी. जिस पर टीम के सदस्य सहायक पशु चिकित्सक शुभम सायंके, गणेश अकर्ते, भूषण सायंके, अंकुश लोणारे और प्रसन्ना ने वहीं पर उस श्वान का उपचार किया. गर्म डामर के कारण उसकी त्वचा पूरी तरह से झुलग गई. उसके ठीक होने तक वसा में रखने की जानकारी शुभम मायंके ने दी.

Back to top button