अमरावतीविदर्भ

शहर में आवारा कुत्तों का आंतक

(manpa)८ वर्षीय बच्चीं को किया घायल

मनपा की लापरवाही

प्रतिनिधि/१८ दि.१८

अमरावती – इन दिनों शहर में आवारा पशु व कुत्तों की संख्या दिनों दिन बढ रही है. जिसमें आवारा कुत्तों ने शहर में आंकत मचा रखा है. छोटे बच्चों से लेकर वाहन चालक व वयोवृद्ध नागरिक आए दिन आवारा कुत्तों की चपेट में आने से घायल हो रहे है. हाल ही में एक आठ वर्षीय बच्चीं को एक आवारा कुत्तें ने काट लिया. जिससे उस बच्ची को सर पर गंभीर चोंटे आयी. यह सब महानगरपालिका की लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है. मनपा में विरोधी पक्ष नेता बबलू शेखावत ने मनपा की लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, आवारा पशुओं पर मनपा का अंकुश नहीं है. शहर के चौक चौराहों पर आवारा पशु बैठे दिखायी देते है उसी प्रकार शहर के अधिकांश पथदिप भी बंद है,समय-समय पर मनपा से शिकायत करने पर भी मनपा की लापरवाही के चलते शहर में नियमित सफाई भी नहीं हो पा रही है. हर मोर्चे पर मनपा फेल हो गई है. ऐसा आरोप विपक्ष के नेता बबलू शेखावत मनपा प्रशासन पर लगाया है.

  • मनपा की आमसभा में संघर्ष के आसार

आगामी आम सभा में सत्ता पक्ष व विरोधी पक्ष ने संघर्ष होने के आसार दिखायी दे रहे है. आगामी आमसभा में विविध घोटाले, रोके गए विकास कार्य, निधि का अभाव, स्वच्छता, शौचालय घोटाला आदि की चर्चा आमसभा में की जाएगी. जिसमें डेंगू के प्रार्दुभाव के मुद्दें को लेकर व कोरोना संक्रमण के बढते प्रार्दुभाव को लेकर उपाय योजना के संदर्भ में भी चर्चा होगी. जिसमें सत्ता व विपक्ष के बीच संर्घष होने के संकेत दिखायी दे रहे है.

Related Articles

Back to top button