अमरावती

सुफियान नगर मदरसा परिसर में लगवाए स्ट्रीट लाईट व पोल

पूर्व उपमहापौर पार्षद शेख जफर के प्रयास सफल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – पूर्व उपमहापौर तथा पार्षद शेख जफर जरुरतमंदों व गरीबों की सहायता के लिए परिसर में पहचाने जाते है. उनके प्रयासों से छायानगर, गवलीपुरा प्रभाग मेें लगातार विकास कार्य शुरु है. हाल ही में उनके प्रयासों से हाफिज नाजिम अंसारी व्दारा संचालित सुफियान नगर स्थित हलिमा मस्जिद के पास नवनिर्मित मदरसा परिसर में पांच स्ट्रीट लाईट व पोल लगवाए गए. उनके व्दारा किए गए प्रयासों से परिसर का अंधेरा दूर हुआ.
सुफियान नगर विकास के मामले में अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा पिछडा है. यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. हाफिज नजिम अंसारी ने परिसर के बच्चों को शिक्षा के मिले इसके लिए मदरसा शुरु किया किंतु परिसर में अंधेरे के कारण मदरसे में आनेवाले बच्चों को परेशानी होती थी. जिसमें हाफिज नजिम अंसारी ने पूर्व उपमहापौर तथा पार्षद शेख जफर को यहां की समस्याओं से अवगत करवाया. पार्षद शेख जफर ने तत्काल अपनी वार्ड विकास निधि से पांच स्ट्रीट लाइट व पोल की व्यवस्था की जिससे परिसर जगमगा उठा और मदरसे में आनेवाले बच्चों को राहत मिली.
पार्षद शेख जफर व्दारा किए गए इस कार्य का हाजी मसूद, शहजाद खान, नसीम खान, हाजी नजीर, हाजी जमीर, करीमोद्दीन, शेख अयुब, शेख रज्जू चाचा, अब्दुल नईम, मजीदभाई फ्रुटवाले, डॉ. इब्राहिम, लाइक मिया, रईस मिया, शेख वकात, फिरोज खान, मजहर खान सर, अहमद खान सर, अब्दुल मशीद, अब्दुल राजीक, शेख रिजवान, गनी भाई, देवा राठोड, अमीत शर्मा, शेख आसीफ, बबलू भाई, आसीफ अली, शेख सोनू, इमरान खान उर्फ गुड्डू ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button