अमरावती

ग्रामपंचायत अंतर्गत स्ट्रीट लाईट के बिजली बिल जिप निधि से भरे

नांदगांव खंडेश्वर तहसील सरपंच संगठना की मांग

अमरावती/ दि.28 – ग्रामपंचायत अंतर्गत स्ट्रीट लाईट के बिजली बिल काफी अधिक होने के कारण ग्रामपंचायत के समान्य निधि से वह बिजली बिल भरना संभव नहीं. इस वजह से जिला परिषद स्व निधि से वह बिजली बिल अदा करे, ऐसी मांग को लेकर नांदगांव खंडेश्वर तहसील सरपंच संगठना ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
तहसील सरपंच संगठना ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, ग्रामपंचायत की आय नहीं है. गांव में अंधेरा होने के कारण जनहानी होने का स्तर बढ गया है. गांव के नागरिकों की हालत खराब हो रही है. आगामी वक्त में ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा बारिश होने के कारण सांप के काटने की संभावना अधिक होती है, इस बात को नकारा नहीं जा सकता. जिस तरह महारष्ट्र मुंबई ग्राप अधिनियम अंतर्गत इससे पहले स्ट्रीट लाईट का बिजली बिल जिला परिषद ने 2000 से 2019 तक भरा है, इसी तरह भविष्य में भी जिला परिषद स्ट्रीट लाईट के बिजली बिल भरे, ऐसी मांग की गई. इस समय संगठना के अमोल नरोडे, योगिता रिठे, जगदीश नरखेडकर, पंकज मेठे, मोनिका कराले, साहेबराव नकाशे, कांता लडे, स्वेता देशमुख, अश्विनी शेंद्रे, सिंधु गजभिये, उमेश दहातोंडे, अर्पिता वाट, अरुण भगत, शिवाजी चव्हाण, प्रवीण काले, विशाल रिठे आदि सरपंच उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button