ऐन दीपावली के अवसर पर स्ट्रीट लाइट बंद
मनसे ने की स्ट्रीट लाइट शुरु करने की मांग

अमरावती/ दि.3- ऐन दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार के अवसर पर बडनेरा व अमरावती शहर के अधिकांश क्षेत्रों के स्ट्रीट लाइट बंद है. जिसमें मनपा प्रशासन से इस संदर्भ में जब पूछा गया तब अधिकारियों व्दारा समाधानकारक जवाब न दिया गया. जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना व्दारा स्ट्रीट लाइट शुरु किए जाने को लेकर मनपा आयुकत प्रशांत रोडे को इस आशय का निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि दिपावली के त्यौहार पर मनपा व्दारा स्ट्रीट लाइट बंद कर दिए जाने से नागरिकों की दीपावली अंधेरे में होगी. तत्काल स्ट्रीट लाइट शुरु किए जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे के नेतृत्व में की गई. इस समय वेदांत तालान, विक्की थेटे, हर्षल ठाकरे, राजेश घोटे, मयंक तांबुसकर, धीरज कापसे उपस्थित थे.