अमरावतीमहाराष्ट्र

भक्तिधाम परिसर में पिछले 6 महिनों से स्ट्रीट लाइट बंद

चांदुर बाजार/दि. 10– स्थानीय भक्तिधाम परिसर में नप की लापरवाही के चलते पिछले 6 महिनों से स्ट्रीट लाइट बंद है. भक्तिधान यह शहर का सबसे बडा परिसर है. भक्तिधाम मंदिर में रात 11 बजे तक लोगों का आना-जाना रहता है. इस परिसर में हॉटेल व चौपाटी भी है. यहां पर लोगों की भीड रहती है. वहीं इस परिसर में लोग सुबह 5 बजे से मॉर्निंग वॉक के लिए भी आते है. परिसर में छाएं अंधेरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. तत्काल परिसर की स्ट्रीट लाइट पूर्ववत शुरु किए जाने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.

Back to top button