अमरावती

11 माह से बंद है कोंडेश्वर-गोविंदपुर के स्ट्रीट लाइट

छेडछाड की बढ रही घटनाएं

* सीपी रेड्डी को युवती सेना ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.22- कोंडेश्वर से गोविंदपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर लगाए गए स्ट्रीट लाइट विगत 11 महीने से बंद पडे है. जिसके कारण यहां पर युवतियों तथा महिलाओं से छेडछाड की घटनाएं बढ गई है. इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट केवल महाशिवरात्रि के माह में शुरु रहते है. इसकेे बाद स्ट्रीट लाइट बंद पडे रहते है. जिसके कारण इस मार्ग पर छात्राओं के छेडछाड की घटनाएं बढने से ऐसे चिडीमारों का बंदोबस्त करने की मांग युवती सेना ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से की है. युवती सेना की (ठाकरे गट) जिला प्रमुख पीयूषिका मोरे ने इस संबंध में सीपी रेड्डी से भेंट की तथा कोंडेश्वर मंदिर के पास पुलिस चौकी आवश्यकता है ऐसा कहा. इन दिनों हुई लडकियों के साथ छेडछाड की घटना, जान से मारने की घटनाओं का संदर्भ देते हुए शहर के हालातों के बारे में बताया. अंबानगरी में हुई सभी प्रासंगिक घटनों को देखते हुए ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए पुलिस चौकी स्थापित करने के साथ पुलिस गश्त बढाने की मांग मोरे ने की है.
* अन्यथा शिवसेना स्टाइल से सिखाएंगे सबक
मिलने आ, नहीं तो फोटो वायरल करूंगा, भले ही जेल में जाउंगा, लेकिन खुन्नस निकाउंगा, तेरी सहेली को बाहर निकाल, ऐसा कहकर महिला व लडकियों की आबरू पर हाथ डालने वाले नराधमी सिरफिरे का वर्दी की ताकत दिखाएं, अन्यथा हम युवतियों को संगठित कर शिवसेना स्टाइल से बीच रास्ते पर चिडीमारों को सबक सिखाएंगे, यह चेतावनी पीयूषिका मोरे ने दी.

Related Articles

Back to top button