अमरावती

छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवा मजबूत करें

विधायक रवि राणा ने दिये निर्देश

  • वलगांव, चांदूर बाजार व तिवसा में जाकर लिया जायजा

  • कोविड मरीजों से भी साधा संवाद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – बीते तीन दिनों से विधायक रवि राणा अमरावती जिले के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे है. जिले में संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिहाज व उपाय योजना करने हेतु यह दौरा आरंभ किया गया है. आज विधायक राणा ने वलगांव, चांदूर बाजार और तिवसा के कोविड सेंटर व क्वारेंटाइन सेंटर को भेेंट दी. इस समय कोविड वार्ड में प्रवेश कर विधायक राणा ने मरीजों के साथ प्रत्यक्ष संवाद साधकर उपचार, भोजन व स्वच्छता के संबंध में उनकी समस्या जानी.
वलगांव के क्वारेंटाइन सेंटर में जिप सदस्य प्रकाश साबले, आकाश बोरसे, अनाउल्ला भाई, राहुल काले, अमजद भाई अंकुश सावरकर, रवि विजयकर आदि को साथ में लेकर वैद्यकीय अधिकारी डॉ. गणेश पाटील मोईन खान, प्रबंधक प्रणिती पाटील के साथ चर्चा की. यहा के क्वारेंटाइन सेंटर में 60 मरीज उपचार ले रहे है. मरीजों को बेहतर भोजन व प्रोटिनयुक्त आहार देने के अलावा रोजाना सुबह और शाम के समय मरीजों का मनोबल बढाने के लिए योग प्रशिक्षण क्लासेस शुरु करने की सुचनाएं भी दी. चांदूर बाजार ग्रामीण अस्पताल के संपूर्ण कोविड वार्ड का मुआयना भी विधायक राणा ने किया. इस समय तहसील अध्यक्ष पवन बैस, ब्रिज मोहन हरकुट, चर्जन काका, रमेश पानसे, अमित लेवटे, स्वप्नील पावडे, आशिष औतकर सहित अन्यों ने एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की. जिस पर विधायक राणा ने आश्वासन दिया कि, सांसद नवनीत राणा के माध्यम से जल्द ही अत्याधुनिक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके बाद विधायक रवि राणा तिवसा के ग्रामीण अस्पताल के कोविड वार्ड में पहुंचे. यहा पर तहसीलदार फरताडे, बीडीओ जाधव, तहसील वैद्यकीय अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना पोटपीटे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विधाते, जितु दुधाने, धिरज केने, संदेश मेश्राम, सुभाष होनार, संजय लांडे, आदि को साथ में लेकर कोविड सेंटर का मुआयना किया. इस समय कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों के समस्याओं को भी सुना.

Related Articles

Back to top button