धामणगांव रेल्वे प्रतिनिधि/दि.29 – कोरोना काल में आत्महत्याग्रस्त नाभिक समाज बंधुओं के परिवारों को आर्थिक मदद देकर नाभिक समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने की मांग विधायक प्रताप अडसड ने राज्य सरकार से की है.
राज्य में पारंपरिक व्यवसाय द्बारा पीढियों से सेवा देनेवाले नाभिक समाज की आर्थिक स्थिति काफी गंभीर है. अपना पारंपरिक व्यवसाय करनेवाला यह समाज पिछडा वर्ग में आता है. इस समाज की राजनीतिक, सामाजिक स्थिति काफी कमजोर है. इसलिए समाज को विकास के प्रभाव में लाने के लिए आर्थिक रूप से मजबूत करना आवश्यक है. इस समाज को न्याय देने की मांग प्रताप अडसड ने राज्य सरकार से की है.