अमरावती

भाजयुमो के संगठन को मजबूत करना पहली प्राथमिकता

नवनियुक्त प्रदेश सचिव सोपान कन्हेरकर का कथन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – हाल ही में भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के प्रदेश सचिव पद पर मोर्शी तहसील के चिखलसावंगी गांव निवासी सोपान कन्हेरकर की दुबारा नियुक्ति हुई है. किसी भी तरह की राजनीतिक पृष्ठभुमि या विरासत नहीं रहने के बावजूद विगत अनेक वर्षों से पुरी निष्ठा के साथ भाजयुमो के लिए काम करनेवाले सोपान कन्हेरकर की इस पद पर दुबारा नियुक्ती होने से जिले के सभी भाजयुमो कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है. वहीं अपनी नियुक्ती पश्चात सोपान कन्हेरकर ने कहा कि, पार्टी ने उनके द्वारा किये जा रहे राजनीतिक, सामाजिक व शैक्षणिक कामोें का सम्मान करते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है और अब वे भाजयुमो को संगठनात्मक रूप से मजबूती प्रदान करने का कार्य पूरी प्राथमिकता के साथ करेंगे. मोर्शी तहसील के एक छोटेसे गांव से वास्ता रखनेवाले सोपान कन्हेरकर ने भाजयुमो में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी संभाली और वे छात्रों के लिए आंदोलन करने के साथ ही एक कुशल व सुप्रसिध्द वक्ता के रूप में प्रख्यात है. उन्होंने अपनी नियुक्ती के लिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, संगठन मंत्री विजय पुराणिक, पूर्व राज्यमंत्री परिणय फुके, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत पाटिल, प्रदेश प्रभारी संजय कोडगे, विदर्भ संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर व डॉ. रामदास आंबटकर, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे व डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, वरिष्ठ नेत्री किरण महल्ले, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख तथा विधायक प्रताप अडसड सहित भाजपा व भाजयुमो के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button