अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने से तनाव

फ्रेजरपुरा पुलिस ने नाबालिग को किया गिरफ्तार

अमरावती /दि.4- स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया साइड्स इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली जाने की वजह से तनाववाली स्थिति पैदा हो गई थी. जिसकी जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को शांत किया तथा पोस्ट डालने वाले एक नाबालिग युवक को तुरंत अपनी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करनी शुरु की.
जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग युवक ने 2 समाजों के बीच तनाव पैदा करने वाली पोस्ट को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गई थी. इस पोस्ट में एक समाज का ेलेकर काफी कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी हुई थी. जिसे देखने के बाद फ्रेजरपुरा परिसर के लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया और लोगों की भीड तुरंत फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंची. जहां पर मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार करने की मांग उठाई गई. इस समय तक मामले की गंभीरता को भांपते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंच गया था और पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया, जो उम्र के लिहाज से नाबालिग निकला. फ्रेजरपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button