अमरावतीमहाराष्ट्र

तनावग्रस्त इंदौर के सेल्समैन की अमरावती में मृत्यु

बहन-दामाद ने संपत्ति हडपने से था चिंतित

अमरावती/दि.26– मुंबई की संपत्ति बहन तथा दामाद ने हडपने के कारण तनाव में घूम रहे इंदौर के निरमा, घडी कंपनी के सेल्समैन की अमरावती में मृत्यु हो गई. स्थानीय जिला अस्पताल परिसर में उनकी लाश मिली. सतीशकुमार अग्रवाल (48, राहुल नगर, कैबीन रोड, अमरनाथ, मुंबई) मृतक का नाम है.

सतीशकुमार अग्रवाल बीते अनेक वर्षो से निरमा तथा घडी कंपनी में सेल्समैन था. उसकी नियुक्ति इंदौर में थी. उसकी बहन तथा दामाद यवतमाल में रहते है. परंतु बहनों तथा दामाद ने उनकी मुंबई की संपत्ति को हडपकर बेच दिया. इसलिए वे बीते दो वर्षों से तनाव में जी रहे थे. ऐसे में उनका स्वास्थ्य दिनोंदिन बिगडता जा रहा था. नौकरी नहीं, पैसा नहीं, घर में कोई नहीं, ऐसी अनेक चिंताओं के साथ वे उपचार के लिए अमरावती में आए. यहां किसी ने उन्हें इर्विन अस्पताल में भर्ती किया. सुनील भामचंद्र मिराणी (51, रामपुरी कैम्प, अमरावती) को सुशीलकुमार अग्रवाल ने अपनी संपूर्ण आपबीती सुनाई थी. इसलिए मिराणी उन्हें नियमित चाय, नाश्ता, भोजन दे रहे थे. ऐसे में 24 फरवरी को इर्विन अस्पताल में सुशीलकुमार की मृत्यु हो गई. इस संदर्भ में कोतवाली पुलिस ने मिराणी की शिकायत पर आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है. पुलिस मामले की अगली जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button