बडनेरा में ऑटो रिक्शा वालों पर कडी कार्रवाई
थानेदार सुनील चव्हाण और ट्रैफिक निरीक्षक रिता उईके का संयुक्त अभियान
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/aato-1.jpg?x10455)
अमरावती/दि.10 – बडनेरा शहर में मनमाने तरीके से ऑटो रिक्शा सडकों पर खडे रख यातायात में ण दुविधा निर्माकरने वाले ऑटो रिक्शा वालों के खिलाफ आज थानेदार सुनील चव्हाण और ट्रैफिक निरीक्षक रिता उईके ने संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुए अनेक ऑटो बडनेरा थाने में खडे कर दिये. पुलिस की इस कार्रवाई से ऑटो चालकों में हडकंप मच गया है.
बडनेरा शहर में जयहिंद चौक, न्यू कैंटीग चौक, शिवाजी चौक और रेल्वे स्टेशन व चांदणी चौक परिसर में ऑटो रिक्शा वाले अपने मनमाने तरीके से ऑटो रिक्शा सडकों पर खडे रख यातायात की दुविधा निर्माण करते है. ऐसे में बडनेरा में सोमवार को साप्ताहिक बाजार रहता है. इस कारण जयहिंद चौक से लेकर जयस्तंभ चौक, शिवाजी चौक, आठवडी बाजार और यवतमाल रोड तक सब्जी और फलों की दुकानें लगती है. इस साप्ताहिक बाजार में आसपास के गांव के ग्रामीण बडी संख्या में आते है. ऐसे में ऑटो रिक्शा सडकों पर खडे रहने से बाजार में आने वाले नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. इस बाबत अनेक शिकायतें भी हुई है. आज बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण और शहर यातायात शाखा की निरीक्षक रिता उईके के दल ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अनेक ऑटो रिक्शा वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके आटो बडनेरा पुलिस स्टेशन में खडे कर दिये. इस कार्रवाई से ऑटो रिक्शा संचालकों में हडकंप मच गया है.