एक ही दिन में सैंकडों नागरिकों पर कडी कार्रवाई
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने जारी किये निर्देश
-
बगैर मास्क वाहनधारक पुलिस को रोड पर देख किया यूटर्न
अमरावती प्रतिनिधि/दि.27 – कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बार-बार प्रशासन की ओर से जारी किये गए नियमों का पालन करने के लिए आह्वान किया जा रहा है, लेकिन नागरिक मास्क, सोशल, डिस्टेंन्स, सैनेटाइजर का इस्तेेमाल करने जैसे नियमों का बार-बार उल्लंघन कर रहे है. नागरिक कोरोना को हल्के में ले रहे है. कई बार कार्रवाई अभियान चलाया गया, परंतु नागरिकों ने सभी नियमों को ताक पर रखकर उसकी धज्जियां उडाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडी है. इसलिए प्रशासन की ओर से जारी शासकीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ गुरुवार से कार्रवाई की मुहिम तेज कर दी है. पुलिस को रोड पर देखकर कई गाडियां यू-टर्न होते नजर आ रहे है. बिना मास्क पहने पुलिस को देख जान हथेली पर लेकर भागने वाले लोगों पर कडी कार्रवाई का करते हुए जुर्माना वसूला गया. इतना ही नहीं तो लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई.
कोरोना महामारी का संकट अभी भी बरकरार है. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चलने का दावा किया जा रहा है. इतना ही नहीं तो कुछ राज्यों में लॉकडाउन की आशंका जताई जा रही है. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन की ओर से आरंभ से ही चेहरे पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का कडाई से पालन करने की बार-बार अपील की जा रही है. मगर नागरिकों की रास्तों पर भारी भीड दिखाई देती है. कई लोग बेखौफ होकर इधर-उधर घुमते दिखाई दे रहे है. बुधवार को पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने पूर्व सूचना देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की और गुरुवार से कार्रवाई का अभियान शुरु करने के आदेश जारी किये थे. इसलिए गुरुवार को शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्रवाई करना आरंभ कर दिया है. एक ही दिन में सैंकडों नागरिकोें पर कार्रवाई की गई है. रास्ते पर पुलिस दल तैनात देखकर कुछ लोग गाडियों को यू-टर्न करते हुए भागते दिखाई दे रहे है. हाल की स्थिति को देखकर पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. जगह-जगह पर पुलिस का भारी बंदोबस्त रहेगा. नागरिकों को कोरोना के खौफ की बजाय अब पुलिसियां खौफ नजर आयेगा.