अमरावती

दुराचारी ससुर के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

विवाहिता के दो मामाओं ने की पत्रवार्ता में मांग

अमरावती/दि.25- यहां पर बुलाई गई पत्रवार्ता में संजय वाघ व प्रशांत वाघ नामक दो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि, धुलिया निवासी उनकी भांजी का विवाह अमरावती शहर के रूख्मिनी नगर परिसर में रहनेवाले अश्विन तायडे नामक युवक के साथ वर्ष 2020 में बडी धूमधाम से हुआ था. किंतु विवाह के पश्चात उसके सास-ससुर ने दहेज की मांग करने के साथ ही उसके चरित्र को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरू किया. साथ ही ससुर विकास तायडे ने उनकी भांजी को डराते-धमकाते हुए उसके साथ कई बार दुराचार भी किया. जिसकी जानकारी देने पर भांजी के पति व सास ने उसे घर से निकाल देने की धमकी दी. उनकी भांजी ने बार-बार होनेवाले अत्याचार से तंग आकर 1 नवंबर 2021 को अपने ससुर द्वारा की जानेवाली हरकतों को मोबाईल में वीडियो रिकॉर्डिंग के तौर पर कैद कर लिया. जिसकी जानकारी उसने अपने मायकेवालों को दी. पश्चात इसे लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई, लेकिन अब तक दुराचारी ससुर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अत: जल्द से जल्द दुराचारी ससुर विकास तायडे को सजा दिलाई जानी चाहिए.
पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए बताया कि उनकी भांजी ने इस बारे में ठाणे के देवपुर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है. युवती ने दी शिकायत के अनुसार अमरावती के रुख्मिणी नगर में रहने वाले अश्विन तायडे से उसका विवाह हुआ था. उसकी सास सेवानिवृत्त शिक्षिका, ससुर सेवानिवृत्त प्राचार्य है. व पति के साथ सास, ससुर के साथ रहती थी. उसके पिता ने युवती के विवाह पर 20 लाख रुपए खर्च किये थे. महिला की सास और ससुर उसके चरित्र पर संदेह करते थे. मायके के बारे में भी भला-बुरा कहते थे. माता-पिता से पुणे में फ्लैट लेने के लिए 40 लाख रुपए लाने का दबाव बनाने लगे. इस बीच उसके पति ने घडी की मांग की. तब उसके पति ने 35 हजार 500 रुपए कीमत की एपल की घडी खरीदकर दी थी. परंतु 40 लाख रुपए के लिए उसे सताने लगे. इस बीच ससुराल वालों ने उसके मायके चलने की बात कही. वहां जाने के बाद सभी लोग हॉल में बैठे थे. इस दौरान ससुर ने महिला से जरुरी बात करते हुए बेडरुम में बुलाया और बहु पर ही जोरजबर्दस्ती अत्याचार किया. उसके बाद हमेशा उसका शोषण करने लगा. इस बारे में उसने सास और पति से भी यह बात बताई, परंतु वे उल्टा उसे ही गालियां देने लगे. तब एक दिन बहु ने अपना मोबाइल रिकॉर्डिंग पर चालू कर रखा. इस दौरान फिर प्राध्यापक ससुर ने बहु पर अत्याचार किया. इसकी रिकॉर्डिंग उसने पति और सास को बताया. परंतु वे कहने लगे की हमें सब पता है, तुझे यह सब बर्दाश्त करना होगा. इस बात से तंग आकर महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दी. पीडित युवती के मामा ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से पीडित महिला के पति, सास, ससुर को कडी सजा मिले, ऐसी मांग की है.

Related Articles

Back to top button