अमरावतीमहाराष्ट्र

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवालों पर कडी कार्रवाई

सीपी नवीनचंद्र रेड्डी की चेतावनी

* पुलिस को जानकारी देने का आवाहन
अमरावती/दि.21– वर्तमान में बांग्लादेश के हिंसाचार सहित देश की कुछ घटनाबाबत सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार जारी है. इस कारण पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने ऐसी अफवाहों पर विश्वास न रखने का आवाहन नागरिकों से किया है. साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों की पोस्ट अपलोड करनेवालों पर कडी कार्रवाई करने की चेतावनी भी उन्होंने दी है.
वर्तमान में बांग्लादेश में जारी हिंसाचार, वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार सहित देश में कोलकाता व बदलापुर की घटना बाबत आंदोलन, ज्ञापन देने का सिलसिला जारी है. ऐसे में ऐसी घटना बाबत सोशल मीडिया पर अफवाहों की पोस्ट कुछ शरारती तत्वों द्वारा की जा रही है. इस कारण सार्वजनिक शांतता भंग होकर कानून व सुव्यवस्था की परिस्थिति निर्माण हो सकती है. इस कारण पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आयुक्तालय परिक्षेत्र में अलर्ट जारी किया है. साथ ही सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को भी अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए है और एक अधिसूचना जारी कर सोशल मीडिया पर वायरल होनेवाली अफवाहों की पोस्ट पर विश्वास न रखने और किसी को भी इस तरह पोस्ट वायरल न करने का आवाहन किया है. सोशल मीडिया के ऐसे शरारती तत्वों पर रोक लगाने के लिए पुलिस आयुक्तालय के साईबर पुलिस स्टेशन में विशेष दल तैयार किया गया है. इस दल की सोशल मीडिया पर कडी नजर है. किसी के द्वारा भी सोशल मीडिया पर अफवाहों की पोस्ट वायरल करने पर कडी कार्रवाई करने की चेतावनी पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने दी है.

Back to top button