गोवारी स्मारक फोडने वालों पर कडी कार्रवाई करे
गोवारी महिला सुधार समिति की मुख्यमंत्री से मांग
अमरावती/ दि.31– नागपुर में 114 शहीद आदिवासी गोवारी स्मारक की तोडफोड करने और बैरिकेट्स चोरने के मामले में गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर गोवारी महिला सुधार समिति ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को ज्ञापन भिजवाया.
सौंपे गए ज्ञापन में समिति के सदस्यों ने कहा है कि, 23 नवंबर 1994 को संपूर्ण गोवारी जमाति के न्याय अधिकारी के लिए 114 शहीद गोवारी आदिवासी बांधवों ने अपने प्राणों को आहूति दी. उनके स्मरण में विदर्भ की राजधानी नागपुर स्थित झिरो माइल के पास टी पॉईंट पर स्मारक बनाई गई. स्मारक की देखरेख की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की ओर है, ऐसा होने पर भी देर रात के समय स्मारक परिसर में अज्ञात लोगों ने ध्वजस्तंभ, लोहे का पोल, सलाखें आदि परिसर में तोडफोड मचाई. यह बात 25 जनवरी को उजागर हुई. इस घटना से राज्य के गोवारी जमाति के लोगों की भावनाओं को आघात पहुंचा है. यह स्मारक जमात के लिए तीर्थ से कम नहीं है. इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए व स्मारक की देखभार और सुरक्षा के लिए संबंधित विभाग को उचित निर्देश दिये जाए, अगर ऐसा नहीं किया गया तो, तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय अरुण चचाणे, प्रतिभा बोरकर, जयश्री राउत, वैशाली नेवारी, संगीता शेवाले, स्वाती ठाकरे, सविता नेवारे, सोनु बगडते, आशा भोयर, मंदा राउत समेत अन्य महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.