अमरावती

मास्क का इस्तेमाल न करने वालो पर की सख्त कार्रवाई

वरुड पुलिस व पालिका प्रशासन का संयुक्त अभियान

वरुड प्रतिनिधि/दि.३० – वरुड पुलिस व पालिका प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से चलाए गए अभियान में मास्क का इस्तेमाल न करने वालो व बगैर लायसंस के वाहन चलाने वालो पर सख्त कार्रवाई कर हजारों रुपए का दंड वसूला गया. कोरोना प्रादुर्भाव की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार पालिका प्रशासन व वरुड पुलिस ने संयुक्त अभियान की शुरुआत की.
पिछले तीन दिनों में मास्क का इस्तेमाल किए बगैर घूम रहे ७३ लोगों से ७६ हजार रुपए का दंड पालिका प्रशासन द्वारा वसूला गया, तथा वरुड पुलिस प्रशासन ने भी तीन दिनों की कार्रवाई में यातायात नियमो का उल्लघंन किए जाने पर शहर के विविध चौक पर कार्रवाई कर ३६ व्यक्तियों से ५८०० रुपए का दंड वसूला गया.
पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई आयपीएस थानेदार श्रेणिक लोढा व पालिका मुख्य अधिकारी रविंद्र पाटील के मार्गदर्शन में की गई. जिसमें पुलिस अधिकारी, नगरपालिका अधिकारी व कर्मचारियों का समावेश था. पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की वजह से नागरिकों में खलबली मच गई. जिसमें मास्क का इस्तेमाल करने वालो की संख्या अचानक बढ गई.

Related Articles

Back to top button