अमरावती

कोविड नियमों का पालन न किया तो कडी कार्रवाई

महापौर ने ली व्यापारियों के साथ बैठक

  • दुकानें सिल करने की दी चेतावनी

अमरावती/दि.16 – कोरोना विषाणु का बढता प्रादुर्भाव ध्यान में रख कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर दंडात्मक व दुकानें सिल करने की कार्रवाई करने की चेतावनी महापौर चेतन गावंडे ने दी है. मनपा में शहर के विविध व्यापारी संगठन की बैठक कल सोमवार को आयोजित की गई थी.
मनपा परिक्षेत्र में कोरोना बाधितों की संख्या दिनोदिन बढती जा रही है. सोमवार को कोरोना बाधितों की संख्या 449 से ज्यादा पहुंची है. इसकी गंभीरता को पहचानकर दक्षता त्रीसूत्री (मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग और सैनेटायजर का इस्तेमाल) आदि का पालन नहीं किया तो फिर लॉकडाउन की नौबत आ सकती है. इस धोके को समय पर पहचानना चाहिए और सभी ने दक्षता त्रीसूत्री का पालन करने का आह्वान महापौर चेतन गावंडे ने व्यापारियों की बैठक में किया. दक्षता न पालने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासन को कल सोमवार को हुई बैठक में दिये गए है. अमरावती शहर के बाजारपेठों में नियमों का पालन नहीं किया जाता हो तो ऐसे दुकानदारों पर दंडात्मक कार्रवाई तथा सिल करने की कार्रवाई शुरु करने के सख्त निर्देश इस बैठक में दिये गए तथा कपडे, मॉल में कपडा ट्रायल व बदलना इस पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही थर्मल गन व सैनेटायजर का इस्तेमाल करने की सूचना बैठक में दी गई. व्यापारियों ने ग्राहकों का संभव हुआ तो थर्मल स्क्रीनिंग करने, बुखार रहने वालों को प्रवेश टालने की सूचना दी गई.
इस बैठक में निगमायुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त रवि पवार व बाजार परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण समेत व्यापारी संगठन के महेश पिंजानी, जयंत कामदार, प्रशांत अग्रवाल, अर्जुन चांदवानी, मुकेश सराफ, अशोक राठी, संजय छांगाणी, सुधीर जैन, ओमप्रकाश चांडक, प्रकाश बोके, आत्माराम पुरसवानी, घनश्याम राठी, विनोद सामरा, गोविंद सोमानी, मनोज खंडेलवाल, योगेश रतानी, बादल कुलकर्णी,ख् सुरेश जैन आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button