अमरावती/दि.11– कर्नाटक में हिजाब को लेकर जारी विवाद को लेकर आज एमआईएम की स्थानीय पार्षद रजीया खातुन इकरामोद्दीन के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर के जरिये देश के गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही कहा गया कि, मुस्लिम समाज में हिजाब और नकाब एक परंपरागत पहनावा है. साथ ही संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 19 व 21 के तहत मुस्लिम महिलाओं को हिजाब व नकाब पहनने का अधिकार प्राप्त है. अत: इसका विरोध करनेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाये.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, कर्नाटक के मांडया शहर स्थित पीईएस कॉलेज परिसर में बुरखा पहनकर आ रही महाविद्यालयीन छात्रा को कुछ युवकों द्वारा घेरकर आपत्तिजनक नारेबाजी की गई. इससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई है. अत: इस तरह की प्रवृत्ति पर तत्काल अंकुश लगाया जाये और संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई भी की जाये. ज्ञापन सौंपते समय नसीम बानो मो. अकील, साहेल बी कय्युम शाह, शबनम सलाहुद्दीन खान, शायना राजीक मोहम्मद, आसीया बानो, रूक्सार परवीन अ. हमीद, नजमुन्नीसा, जवेरिया परवीन, सिमरन सैय्यद, जकीया गनी आदि उपस्थित थे.
* कलेक्ट्रेट को पुलिस छावनी का स्वरूप
आज जिलाधीश कार्यालय में विभिन्न संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी. ऐसे में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु जिलाधीश कार्यालय पर कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था और जिलाधीश कार्यालय को सुबह 9 बजे से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.