अमरावतीमुख्य समाचार

जानवरों की अवैध ढुलाई पर कडी कार्रवाई करे

जिलाधीश पवनीत कौर ने जारी किये सख्त निर्देश

* जिलास्तरीय प्राणी क्लेष प्रतिबंधक समिती की हुई समीक्षा बैठक
अमरावती/दि.3– राज्य तथा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से होनेवाली जानवरों की अवैध ढुलाई व तस्करी को रोकने हेतु शहर एवं ग्रामीण पुलिस द्वारा योग्य समन्वय रखते हुए कडी कार्रवाई की जाये. इस आशय के निर्देश जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा जारी किये गये. स्थानीय जिलाधीश कार्यालय में जिलास्तरीय प्राणी क्लेष प्रतिबंधक समिती की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश पवनीत कौर ने उपरोक्त निर्देश दिये.
इस बैठक में जिला पशुसंवर्धन उपायुक्त डॉ. संजय कावरे, जिला पशु वैद्यकीय सर्व चिकित्सालय सहायक आयुक्त डॉ. राजू खेरडे, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. प्रशांत राजे, पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, उपशिक्षाधिकारी गंगाधर मोहने, वन परिक्षेत्र अधिकारी कैलाश भूंबर तथा अशासकीय सदस्य विजय शर्मा, डॉ. सुनील सूर्यवंशी, चंदू कडू व महेश देवले आदि उपस्थित थे. इस बैठक में जिलाधीश पवनीत कौर ने जानवरों की अवैध तस्करी व ढुलाई को रोकने के संदर्भ में पुलिस प्रशासन के साथ चर्चा की और अब तक हुई कार्रवाईयों से संबंधित ब्यौरा भी प्राप्त किया. साथ ही इस संदर्भ में संबंधितों को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये.

Related Articles

Back to top button