अमरावती

दोषियाेंं के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक परिषद की राज्यपाल से मांग

धारणी- दि. 2  आंतराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव होैशिला प्रसाद दुबे ने महासचिव राज्यपाल भगत सिंग कोश्यारी की मुलाकात कर निवेदन दिया और जिसमें कहा गया कि महाराष्ट्र में स्थानीय प्रशासन ह्युमन राईट के पदाधिकारी को महाराष्ट्र शासन, केन्द्र शासन की विविध योजना जनहित में कार्यशाला लेकर लाभ पहुचाने के लिए और भ्रष्टाचार बाल मजदूरी, महिला उत्पीडन जैसे मामलों में सहयोग नहीं करते है अत: प्रशासन को चाहिए संस्था के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक बल मिले और दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई हो इस पर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने चर्चा में कहा कि पूरे महाराष्ट्र में अच्छा काम कीजिए प्रशासन आपके साथ है.
इस चर्चा तथा निवेदन संबंध मेंं महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संजय चौबितकर ने भगतसिंह कोश्यारी और हौशिला प्रसाद दुबे जी का अभिनंदन किया तथा इस अवसर पर अनिल सोनपराते महाराष्ट्र प्रभारी, रमेश खोडे, रहेमान शेख सर, डॉ. बेग महाराष्ट्र सचिव, राजू यादव , मंजीश खोडे मीडिया प्रभारी, लक्ष्मीनारायण यादव, सुनील भोरे, महेन्द्र निबेंकर, भावना चौबितकर अदि पदाधिकारियों ने शुभकामना दी.

Related Articles

Back to top button