सरस्वती नर्सिंग स्कूल के खिलाफ हो कडी कार्रवाई
जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में की मांग
अमरावती /दि.5– धामणगांव रेल्वे स्थित सरस्वती नर्सिंग स्कूल में पढने वाली अनुपमा अस्कारपोहरे नामक छात्रा को उसकी पढाई होने के बावजूद भी उसके दस्तावेज देने में टालमटोल की जा रही है. साथ ही कहा जा रहा है कि, जब तक स्कालरशीप की राशि संस्था में जमा नहीं होगी. तब तक ओरिजनल दस्तावेज नहीं दिए जाएंगे. अत: संबंधित नर्सिंग स्कूल के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग अनुपमा अस्कारपोहरे द्बारा जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में बताया गया कि, नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के समय सरस्वती नर्सिंग स्कूल द्बारा सभी दस्तावेज जमा कराए गए थे और अब स्कॉलरशीप की राशि जमा होने पर दस्तावेज लौटाने से इंकार किया जा रहा है. जबकि उन दस्तावेजों की सरकारी नौकरी में नियुक्ति हेतु सक्त जरुरत है. ऐसे में संबंधित शिक्षा संस्था से उक्त दस्तावेज दिलाए जाए. ज्ञापन सौंपते समय अनुपमा अस्कारपोहरे के साथ आजाद समाज पार्टी के किरण गुडधे, अनिल फुलझेले, सनी चव्हाण व लक्ष्मण चापलकर आदि उपस्थित थे.