अमरावती

एसडीपीओ काले पर सख्त कार्रवाई की जाए

समाज क्रांति आघाडी ने की जिला पुलिस अधीक्षक से मांग

  • मामला एट्रासिटी के आरोपी डॉ. नालट को गिरफ्तार न करने का

    अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – समाज क्रांति आघाडी द्वारा धारणी के एसडीपीओ काले पर सख्त कार्रवाई की जाने की मांग की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन समाज क्रांति आघाडी के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. मुकुंद खैरे के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक को दिया गया है. निवेदन में कहा गया है कि, १० अगस्त को उपजिला अस्पताल धारणी में कार्यरत सफाई कर्मचारी जयेश किसन सालसर ने डॉ. नालट के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. जिसमें डॉ. नालट पर भादवी की धारा ५०४,५०६ और अनु. जाती/जमाती अत्याचार प्रतिबंध कानून के तहत १९८९ की कलम ३ (१) का अपराध धारणी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. जिसमें राजनीतिक दबाव के चलते डॉ. नालट को गिरफ्तार नहीं किया गया था. ऐसा निवेदन में कहा गया है.
    निवेदन में यह भी कहा गया है की इसके पहले भी २२ मई को डॉ. प्रीति शेंदरे की शिकायत पर डॉ. नालट पर एट्रासिटी का अपराध भी दर्ज किया गया था. तब भी डॉ. नालट को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया था. मौका पाकर आरोपी ने अपनी जमानत अचलपुर कोर्ट से करवा ली थी. जिसकी अपील हाईकोर्ट में प्रलंबित है. इस बार भी जयेश की कि शिकायत करने पर अपराध दर्ज करने में टालमटौल की गई. राजनीतिक दबाव के चलते गिरफ्तार नहीं किया गया था. १६-१७ दिन बीत जाने के पश्चात भी डॉ. नालट को गिरफ्तार नहीं किया गया.जिसमें एसडीपीओ काले पर सख्त कार्रवाई की जाने की मांग निवेदन द्वारा ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक से की गई. इस समय हंसराज शेंडे, प्रमोद मेश्राम, बलवंत सरदार, राजकुमार मोहोड, भीमराव गडलिंग, अशोक इंगोले, संजय काले, सत्यफुला काले, रामराव राउत, संतोष राउत, प्रा. अशोक वानखडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button