अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बदलापुर मामले में आरोपियों पर हो कडी कार्रवाई

जनवादी महिला समिति ने सीएम शिंदे के नाम सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.30 – राज्य के ठाणे जिलांतर्गत बदलापुर स्थित शाला में 2 छोटी-छोटी बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण के मामले पर अपना संताप व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने इस मामले को दबाने का प्रयास करने वाले शाला प्रबंधन सहित बच्चियों के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कडी कार्रवाई करने की मांग की है.
इस संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम जिलाधीश सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपते हुए जनवादी महिला समिति ने इस बात पर भी चिंता जतायी कि, बदलापुर के साथ-साथ राज्य के अन्य कई शहरों से भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में सभी घटनाओं को लेकर कडी कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि आगे चलकर ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो.
ज्ञापन सौंपते समय अ. भा. जनवादी महिला समिति की जिला समन्वयक पद्मा गजभिये, जिलाध्यक्ष सोफिया खान, जिला सचिव चंदा वानखडे, जिला कोषाध्यक्ष आशा वैद्य सहित रेहाना यास्मिन, ललिता वासनिक, नजमा काजी, सीमा पाखरे, विजया घोडेस्वार व नुरुन तबस्सुम आदि उपस्थित थे.

Back to top button