अमरावती

डॉ. चौधरी के हमलावरों पर हो कडी कार्रवाई

संविधान जागृति अभियान ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती/दि. 5– विगत 3 दिसंबर को नाशिक के निकट सिन्नत शहर में निर्भय बनो कार्यक्रम अंतर्गत विख्यात वक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विशंबर चौधरी पर व्याख्यान जारी रहते समय कुछ मनुवादियों ने हमला करने का प्रयास किया यह अपने आप में बेहद संगीन मामला है. ऐसे में इसकी जांच करते हुए हमलावरो के खिलाफ जल्द से जल्द कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन संविधान जागृति अभियान नामक संगठन व्दारा जिलाधीश के जरिए राज्य के गृह मंत्री को सौंपा गया है.
संगठन के मुख्य संयोजक उमेश हिवराले ने अपने संयोजकों के साथ उक्त ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह हमला एक तरह से अभिव्यक्ति की आजादी व लोकतांत्रिक मूलभूत अधिकारों पर आघात है और यह सिलसिला देश में विगत 9 वर्षो से लगातार चल रहा है. जिसके तहत विचारकों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसी घटनाओं को आंबेडकरवादी संगठनाओं व्दारा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ज्ञापन सौंपते समय एड. संगापाल अढाव, नागेश जमघाडे, संजय अर्धमे, चरणदास नेवारे, सागर यादव पाटिल व राम मकेश्वर आदि उपस्थत थे.

Related Articles

Back to top button