अमरावती

कोयलारी व पाचडोंगरी के दोषियों पर हो कडी कार्रवाई

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने लिखा सीएम व डेप्यूटी सीएम को पत्र

* मेलघाट को बताया अव्यवस्था का शिकार
अमरावती/दि.13- विगत दिनों आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के पाचडोंगरी व कोयलारी गांव में दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया व कॉलरा की बीमारियां फैली. जिसकी वजह से चार लोगों की मौत हो गई तथा 400 से अधिक लोग बीमार पड गये. जिन पर इलाज जारी है. यह सबकुछ प्रशासनिक लापरवाही व अव्यवस्था की वजह से घटित हुआ. अत: इसके लिए जिम्मेदार रहनेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई होनी चाहिए. इस आशय की मांग पूर्व जिला पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजे गये पत्र में की है.
अपने इस पत्र में पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने सीएम शिंदे व डेप्यूटी सीएम फडणवीस को मेलघाट के दौरे पर आने का निवेदन करते हुए बताया कि, मेलघाट में व्याप्त असुविधाओं व अव्यवस्थाओं के लिए पूरी तरह से स्थानीय प्रशासनिक व स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी जिम्मेदार है. विगत लंबे समय से मेलघाट कुपोषण जैसी समस्या से जूझ रहा है और यहां पर अनेकों एनजीओ काम करते है, लेकिन इसके बावजूद इस समस्या पर कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है. जिसका सीधा मतलब है कि, समस्या का समाधान खोजने में प्रशासन पूरी तरह से असफल साबित हुआ है. अत: ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इसके अलावा पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने यह भी कहा कि, इससे पहले राज्य की सत्ता में रहनेवाले महाविकास आघाडी ने मेलघाट की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते जिला प्रशासन भी लापरवाह बना रहा. इसी के परिणाम स्वरूप पाचडोंगरी व कोयलारी जैसी घटना घटित हुई. इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. इसके साथ ही भविष्य में यहां पर दुबारा ऐसी कोई घटना घटित न हो, इसके लिए तमाम आवश्यक उपाय किये जाने चाहिए. इस बात की ओर भी सरकार एवं प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button