अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चांदूर बाजार के हुडदंगियों के खिलाफ हो कडी कार्रवाई

सकल ओबीसी समन्वय समिति ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.7- विगत 5 जून को संसदीय चुनाव में विजयी रहने वाले प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाने हेतु कुछ लोगों द्वारा चांदूर बाजार में रैली का आयोजन किया गया था. परंतु इस रैली के दौरान सर्वसामान्य जनता विशेषकर महिलाओं के साथ अपमानास्पद व्यवहार व मारपीट जैसे कृत्य किये गये. जिसका किसी भी तरह से समर्थन नहीं किया जा सकता. अत: इस तरह का कृत्य करने वाले असामाजिक तत्व के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये और मामले की जांच करते हुए रैली के आयोजकों के खिलाफ अपराधिक मामलें दर्ज किये जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन सकल ओबीसी समाज समन्वय समिति द्वारा जिलाधीश सौरभ कटियार के नाम सौंपा गया.
सकल ओबीसी समन्वय समिति अमरावती जिला के मुख्य समन्वयक इंजी. वासुदेवराव चौधरी के नेतृत्व में कलेक्टर कटियार के नाम सौंपे गये इस ज्ञापन में कहा गया कि, चांदूर बाजार की तरह ही अमरावती में भी कांग्रेस की विजयी रैली के दौरान अश्लील इशारें करने व आपत्तिजनक नारे लगाये जाने की खबर सामने आयी है और दोनों ही स्थानों पर इस तरह का कृत्य करने वाले लोग एक विशिष्ट समाज से वास्ता रखते है. अत: इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति न हो. साथ ही ऐसे हुडदंगियों पर अंकुश रखा जा सके, इस हेतु ऐसी रैलियों के आयोजकों सहित महिलाओं को तकलीफ देने वाले तथा अश्लील हावभाव करने वाले समाजकंठकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाये. ज्ञापन सौंपते समय सुयश श्रीखंडे, किशोर जठाले, नारायण सांडे, पंकज खवले, पंजाब खवले, ऋषिकेश वासनकर, गणेश मानकर, श्रीधर देशमुख, अजय राउत, विशाल डहाके, एड. श्रीकांत नागरीकर, रमाकांत वाकेकर, मोरेश्वर इंगले, संजय राउत, गोपाल आजनकर, संदीप राउत, दिनेश भुसारी, डॉ. विजय भोजने, गणेश खवले, रुपेश फसाटे, संजय वांगे, विनोद केंडे, ज्योतिबा मेहरे, प्रीतम पाटिल, दिनकर सुंदरकर व ज्ञानेश्वर पातसे आदि सहित अनेकों ओबीसी समाजबंधु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button