अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ जल्द हो कडी कार्रवाई

बजरंग दल ने सौंपा जिलाधीश को पत्र

* मामला पटवा चौक पर हुई गोतस्करी व पत्थरबाजी का
अमरावती/दि.2 – विगत कुछ समय से अमरावती शहर में एक विशिष्ट समूदाय से वास्ता रखने वाले असामाजिक तत्व द्वारा बहुसंख्यक समाज को उकसाते हुए शहर का वातावरण बिगाडने एवं दंगे भडकाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत विगत शुक्रवार 28 जून को गोवंश से लदा एक ट्रक पूरी रफ्तार के साथ रामपुरी कैम्प होते हुए पटवा चौक की तरफ आया. जिसे सुरक्षा देने हेतु समूदाय विशेष से वास्ता रखने वाले 30-40 लोग इकठ्ठा हो गये. जिन्होंने परिसर में गाडियों की तोडफोड करने के साथ ही जमकर पथराव करते हुए दहशत फैलाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. ऐसे में पूरे मामले की सघन जांच करते हुए उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन बजरंग दल द्वारा जिलाधीश को सौंपे गये पत्र में की गई. साथ ही चेतावनी भी दी गई कि, यदि इस मामले की जांच करते हुए संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई नहीं की जाती, तो बजरंग दल द्वारा शहर में तीव्र आंदोलन किया जाएगा.
ज्ञापन सौपते समय बजरंग दल के महानगर संयोजक त्रिदेव डेंडवाल सहित निर्मल बजाज, शरद अग्रवाल, आकाश पाली, गुरुदयालसिंह बावरी, संतोष कुकडे, दुर्गेश ठाकुर, निखिल विश्वकर्मा, यश गुप्ता, प्रकाश लुंगिकर, कैलाश परदेसी, अनिल शर्मा, शुभम अनासने, सूरज प्रधान, सागर व्यास, सतीश कुरील, अक्षय निनावे, सूरज कोठार, आर्यान ठाकुर, साहिल कदम, राजेश साहू, गोविंदा गुप्ता, संकेत बसेरिया, निलय तिवारी, हर्षल गुप्ता, संदीप मातोले, आकाश बसेरिया, विना साहू, गौरव साहू, प्रवीण पराते, शुभम दीक्षित, गौरव तिवारी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button