आढाव दम्पत्ती की निर्मम हत्या करने वालों पर करे कडी कार्रवाई
सार्वजनिक न्यास वकील संघ ने की धर्मादाय उपायुक्त व सहायक ध.आयुक्त से मांग
अमरावती/दि.30 – अहमदनगर जिले के राहुरी गांव में एड. मनीषा व एड. राजाराव आढाव नामक वकील व उनकी पत्नी मनीषा राजाराम अढाव इन दोनों दम्पति की विगत 25 जनवरी को निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना के सामने आते ही समूचे राज्य के वकीलों में आक्रोष का माहौल है तथा जगह-जगह पर वकीलों द्वारा निषेध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी के चलते सार्वजनिक न्यास वकील संघ अमरावती की ओर से तीव्र निषेध जाहिर कर अपराधियों पर कडी कार्रवाई की मांग की है.
संगठन की ओर से धर्मादाय उपायुक्त व सहायक धर्मदाय आयुक्त के नाम सौंपे गए जिलाधिकारी को निवेदन में कहा गया कि आढाव दम्पत्ती की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों पर कडी कार्रवाई की जाए व वकीलों का संरक्षण करने वाले नये कानून को जल्द पारित किया जाए. इसी तरह संघ व्दारा जिला वकील संघ व्दारा 30 जनवरी को काम बंद आंदोलन का समर्थन किया गया. इस समय संघ अध्यक्ष एड. नरेश पारडशिंगे, सचिव एड. श्रीपाद कुलकर्णी, एड. नवनीत कोठाले, एड. प्रविण आगासे, एड. सुदीपसंगई भू. कस्तुरीवाला, एड. सदानंद जाधव, एड. निशांत बेराड, एड. भारत ढोके, एड. नरेश रोडगे, एड. आशिष कोठारी, एड. गजानन रात्नपारखी, एड. सचिन खोकले, एड. राहुल बोरसे, एड. राजकुमार मोरस्कर, एड. मिलींद देशपांडे सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे.