नीट परीक्षा में गडबडी करने वालों पर कडी कार्रवाई की जाए
युवा नेता नीतेश वानखडे की मांग
दर्यापुर/दि.29-नीट परीक्षा के नतीजे में हुई गडबडी के बाद यूजीसी नीट पेपर लीक करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग युवा नेता व महारार्ष्ट प्रदेश युवक कांग्रेस सचिव नीतेश वानखडे ने सरकार से की है.
नीट परीक्षा के नतीजे 4 जून को घोषित हुए. देश के लगभग 24 लाख से अधिक विद्यार्थी नीट परीक्षा में प्रविष्ठ हुए थे. एकही परीक्षा केंद्र के 6 विद्यार्थी सबसे ज्यादा अंक लेकर अव्वल आए. यह तकनीकी दृष्टिसे संभव नहीं. उसी प्रकार यूजीसी नीट परीक्षा में भी पेपर लीक हुए. सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी. शिक्षा क्षेत्र में दिन-रात मेहनत कर विद्यार्थी अपने उज्वल भविष्य के लिए प्रयास करते है. आर्थिक दृष्टि से दुर्बल रहने वाले विद्यार्थी भी आर्थिक नियोजन करके यह परीक्षा देते है. शिक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है. परंतु बार बार क्षेत्र में राजनीति ने प्रवेश कर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है. पैसा कमाने के चक्कर में छात्रों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है. इस भ्रष्टचार में शामिल अधिकारी और राजनीतिक नेताओं को उम्रकैद की सजा होनी चाहिए. तथा बार बार हो रहे पेपर लीक पर नियंत्रण लाने सरकार सफल नहीं हुई. विगत पांच वर्षों से हर परीक्षा के पेपर लीक हो रहे है. जिसके कारण छात्रों की मेहनत पर पानी फिर रहा है. गडबडी हुई परीक्षा संदर्भ में देश के छात्रों में तीव्र रोष है. बावजूद इतने गंभीर विषय पर सरकार चुप है. नीट परीक्षा गडबडी में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए व उन्हें उम्रकैद की सजा दी जाए, यह मांग युवा नेता नीतेश वानखडे ने की है.