अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कर्नाटक में डॉ. बाबासाहेब के पुतले की विडंबना करने वाले पर करें कडी कार्रवाई

युवा स्वाभिमान पार्टी में किया घटना का निषेध, जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि. 5 – कर्नाटक राज्य के कोटनूर गांव में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले की विडंबना करने वाले शरारती तत्वो पर कडी कार्रवाई करने की मांग को लेकर युवा स्वाभिमान पार्टी ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपा और इस घटना की कडे शब्दो में निंदा की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने भारत देश को काफी प्रेरणा दी है और सभी घटको के नागरिकों को न्याय दिलवाया है. भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले की विडंबना होने की घटना कर्नाटक राज्य के कोटनूर गांव में घटित हुई है. इस घटना की जानकारी फैलते ही सभी तरफ इसकी कडी निंदा हो रही है. जिसने भी यह कृत्य किया है, उन पर कडी कार्रवाई होना आवश्यक है. ज्ञापन सौपने वालो में संगठना के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शैलेश कस्तुरे, प्रवक्ता गणेशदास गायकवाड, आशीष गावंडे, नितीन तायडे, गौतम हिरे, गजानन शिंदे, ओंकार मोहोड, सुमेध खांडेकर, भीमराव गडलिंग, शोभा किटके, अक्षय किटके, रोशनी खेडकर, स्नेहल दाभाडे, छाया जवंजाल, संगीता तायडे आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button