अमरावतीमहाराष्ट्र

यति नरसिंहानंद के खिलाफ की जाए कडी कार्रवाई

तहरीक उलमा ए हिंद ने उठाई मांग, अभद्र टिप्पणी का किया निषेध

अमरावती/दि.5– डासना मंदिर से वास्ता रखने वाले यति नरसिंहानंद द्बारा हमेशा ही अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाले भाषण दिए जाते हैं. विगत कुछ दिनों से भी यति नरसिंहानंद का एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें यति नरसिंहानंद द्बारा बेहद भडकाउ व अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. इसकी वजह से देश का शांतिपूर्ण वातावरण दूषित होने के साथ ही आपसी भाईचारे के लिए खतरा पैदा हुआ है. अत: इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए यति नरसिंहानंद के खिलाफ तुरंत ही कडी से कडी कार्रवाई की जाए. इस आशय की मांग तहरीक उलमा ए हिंद द्बारा नागपुरी गेट पुलिस सेशन के थानेदार को सौंपे ज्ञापन में की गई है.
यह ज्ञापन सौंपते समय तहरीक के अमरावती जिलाध्यक्ष मौलाना मुजम्मिल इशाअती व शहर महासचिव मुफ्ती नुरूल हसन नदवी द्बारा कहा गया कि यति नरसिंहानंद द्बारा दिए गये बयान के चलते दो समाजो के साथ साथ पूरे देश में नफरत फैल सकती है. जिसकी वजह से अप्रिय घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता. साथ ही ऐसी घटनाओं की वजह से पूरे देश में दंग भी भडक सकते हैं. अत: ऐसी स्थिति पैदा करने का प्रयास कर रहे यति नरसिंहानंद के खिलाफ जल्द से जल्द संगीन अपराधिक मामला दर्ज किया गया. ज्ञापन सौंपते समय तहरीक उलमा ए हिंद के संस्थापक मौलाना रहमत नदवी, जिलाध्यक्ष मुफ्ती नदीम, कोषाध्यक्ष हाफीज अहमद, कोषाध्यक्ष मौलवी मुदस्सीर व उपाध्यक्ष कारी तनवीर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button