
परतवाडा /दि.7- हाल ही में अविनाश कडू नामक प्राचार्य के खिलाफ एक महिला ने अपने घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत परतवाडा पुलिस थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी. जिसे लेकर अब प्राचार्य अविनाश कडू के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग मुखर होने लगी है. जिसके तहत जिजाऊ ब्रिगेड व जमाते इस्लामी हिंद की महिला शाखा सहित अन्य कई महिला संगठनों की महिला पदाधिकारियों ने परतवाडा पुलिस को ज्ञापन सौंपकर अपनी सहकर्मी महिला शिक्षिका सहित अन्य कई महिलाओं के साथ अनेकों बार अभद्र व्यवहार व अश्लील चैटिंग कर चुके प्राचार्य अविनाश कडू के खिलाफ जल्द से जल्द कडी कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
परतवाडा पुलिस स्टेशन के थानेदार को सौंपे गए ज्ञापन में महिलाओं के प्रतिनिधि मंडल का कहना रहा कि, प्राचार्य अविनाश कडू अपने संपर्क में आनेवाली कई महिलाओं के साथ इसी तरह का अभद्र व्यवहार कर चुका है तथा वह महिलाओं के मोबाइल नंबर हासिल करने के बाद उन्हें अश्लील मैसेज भेजता रहता है. परंतु संभ्रांत घरों से वास्ता रखनेवाली कई महिलाओं ने अब तक बदनामी के डर से आगे आकर शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं की. इसी बात का फायदा प्राचार्य अविनाश कडू हमेशा उठाता रहा और उसने अपने इस कृत्य से शिक्षा क्षेत्र पर कालिख पोतने का काम किया है. अत: उसके खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय अचलपुर नगर पालिका की पूर्व सभापति दीपाली विधले, जिजाऊ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष अंजली जवंजाल सहित दीपा तायडे, अनिता सदाफले, अक्षरा लहाने, शारदा उईके, आशा कडू, प्रीति अर्डक, सायरा बानो, फिरदौस बानो व आसिफा बानो के साथ ही अन्य कई महिलाएं उपस्थित थी.