हडताली कर्मियों पर हो तुरंत कडी कार्रवाई
नकुल सोनटक्के ने उठाई पत्रवार्ता में मांग
अमरावती/दि.16 – राज्य में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने हेतु राज्य के सरकारी व अर्ध सरकारी कर्मचारियों द्बारा अनिश्चितकालीन हडताल की जा रही है. जिसकी वजह से पूरे राज्य की जनता को नाहक ही कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड रहा है और सरकारी और प्रशासनीक कामकाज की प्रक्रिया भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. ऐसे में राज्य सरकार ने अपनी जिद पर अडे रहकर हडताल करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत ही सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि सरकार द्बारा कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक तरीके से विचार करने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद शुरु की गई हडताल को एक तरह से राजद्रोह कहा जा सकता है. इस आशय का प्रतिपादन सूचना अधिकार प्रचार संघ के संस्थापक अध्यक्ष नकुल सोनटक्के ने यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में किया.
इस पत्रवार्ता में नकुल सोनटक्के ने कहा कि, एक ओर तो किसानों, खेत मजदूरों, कामगारों व बेरोजगार युवाओं की समस्याएं व स्थिति पहले ही काफी विकट है. वहीं दूसरी ओर प्रतिमाह लाखों रुपयों का वेतन लेने के साथ ही एसी व कुलर की ठंडी हवा में बैठकर नौकरी करने वाले और काम करने के लिए भी ‘उपर की कमाई’ करने वाले लोगों को भविष्य के लिए पेंशन भी चाहिए. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार ने तुरंत कडे कदम उठाने चाहिए. क्योंकि इस तरह की हडताल कर रहे लोग एक तरह से सरकारी आदेशों की अवहेलना करते हुए राजद्रोह कर रहे है.