अमरावतीमुख्य समाचार

कट्टरपंथी व हिंसक ताकतों पर हो कडी कार्रवाई

विहिंप व बजरंग दल ने की राष्ट्रपति से मांग

* जिलाधीश पवनीत कौर के जरिये भेजा गया ज्ञापन
अमरावती/दि.16– विगत कुछ दिनों से समूचे देश में कट्टरपंथी ताकतों द्वारा अपना जाल फैलाया जा रहा है और सुनियोजीत तरीके से हिंसक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इसके तहत वर्ष प्रतिपदा (गुढीपाडवा) तथा श्रीराम नवमी के पर्व पर देशभर में कई स्थानों पर शोभायात्राओें पर हमले करते हुए पथराव किये गये. जिससे तनावपूर्ण स्थिति बनने के चलते कई इलाकों में कर्फ्यू लगाना पडा. वहीं इन कट्टरपंथी ताकतों द्वारा हिंदूओं के मानबिंदू व धार्मिक आस्थाओं का सतत अपमान व अवमान किया जा रहा है तथा हिंदू समाज द्वारा इसके विरोध में कुछ भी कहने पर सुनियोजीत तरीके से हिंसा व उत्पात का वातावरण पैदा किया जा रहा है. ऐसे में इस तरह की कट्टरपंथी व हिंसा पर उतारू ताकतों का समय रहते निर्मूलन किया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के नाम जारी ज्ञापन में की गई है.
स्थानीय जिलाधीश के जरिये राष्ट्रपति के नाम भेजे गये ज्ञापन में विहिंप व बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा आरोप लगाया गया कि, खुद को सेक्यूलर बतानेवाले राजनीतिक दलों द्वारा वोट बैंक की राजनीति के चलते हिंदूओं के खिलाफ होनेवाली बातों और हमलों पर तो चुप्पी साध ली जाती है, लेकिन यदि हिंदू पक्ष द्वारा अपने स्वाभिमान को लेकर थोडा भी प्रतिकार किया जाता है, तो हिंदूओं को ही अपराधी के कटघरे में खडा कर दिया जाता है. जिसकी वजह से कट्टरपंथी ताकतों को और भी अधिक प्रोत्साहन मिल रहा है. यहीं वजह है कि, विगत दो सप्ताह से देश में निश्चित दिन पर अलग-अलग स्थानों पर सुनियोजीत तरीके से बवाल हुआ. जिसे बेहद गंभीरता से लिये जाने की जरूरत है. साथ ही कट्टरपंथ को बढावा देनेवाले लोगों की समय रहते नकेल कसना भी बेहद जरूरी है.
ज्ञापन सौंपते समय बजरंग दल के महानगर सहसंयोजक त्रिदेव डेंडवाल, विदर्भ प्रांत सुरक्षा प्रमुख संतोष गहरवाल, विहिंप के विभाग मंत्री बंटी पारवानी, महानगर अध्यक्ष दिनेश सिंह, जिला मंत्री रूपेश राउत, महानगर मंत्री चेतन वाटणकर सहित अनिल साहू विशाल कुलकर्णी, प्रकाश लुंगीकर, संतोष ठाकुर, निर्मल बजाज, निशाद जोध, धर्मेंद्र गुप्ता, सत्यजीत राठोड, प्रदीप सोलंके, अर्चना देवडिया, लिला शर्मा, सुमित साहू, अनराग मकवानी, मयूर जयस्वाल, दुर्गेश ठाकुर, निखिल विश्वकर्मा, करण धोटे, धनराज ठाकुर, सुरज साहू, अनिल शर्मा, संजीवनी मुकुंद, शिवम भिंडा, यश गुप्ता, अंकुश ठाकुर, सर्वेश तांबेकर, सनी दुधवानी, प्रतिक सहारे, यश नागपुरकर, रवी डहाके आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button